काली नदी में समाया ट्रक, मामा-भांजे की मौत

जनमंच टुडे/ पिथौरागढ़।
शनिवार शाम को धारचूला से पिथौरागढ़ जा रहा एक ट्रक टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर जौलजीबी के पास अचानक अनियंत्रित होकर काली नदी में गिर गया। हादसे में चालक, परिचालक दोनों की मौत हो गई। हादसे जान गवांने वाले चंपावत जिले के रहने वाले थे व मामा, भांजा थे। जानकारी के अनुसार एक ट्रक आज शाम तीन बजे के करीब धारचूला से पिथौरागढ़ की ओर आ रहा था। ट्रक जैसे ही धारचूला से लगभग 30 किमी दूर जोग्यूड़ा के पास पहुँचा वह अनियंत्रित होकर काली नदी में जा समा गया। घटना में चालक हयात सिंह अधिकारी(36) ग्राम सिमलखेत बाराकोट , जिला चंपावत व क्लीनर वर्षीय दीपक सिंह(22) भारतोली जिला चंपावत की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों रिश्ते में मामा भान्जा थे।