उत्तराखण्ड प्रतिभाओं का गढ़ : प्रीतम

जनमंच टुडे/ देहरादून।
महानगर कांग्रेस कमेटी, देहरादून ने रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने अपने आवास पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ‘सदभावना अभियान रन’ के अल्ट्रा रनर विजेता को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रीतम सिंह ने अल्ट्रा रनर अजय यादव को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड में कई खेल प्रतिभाएं हैं जिन्हें उचित मंच नहीं मिल पाता, उन्हें मंच एवं अवसर मिले तो वह अपनी प्रतिभा से क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।। ऐसे कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होने चाहिए। इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष और प्रीतम सिंह ने अजय यादव को बेहतर भविष्य भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सदभावना अभियान रन के आयोजक कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता दीप बोहरा, प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल , गिरीश पुनेड़ा, सीताराम नौटियाल, रीता पुष्पवान, पार्षद कोमल बोहरा, संगीता गुप्ता, अमृता कौशल, जगदीश धीमान, संजय कुमार गौतम ,महेंद्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।