बेटे के मौत के बाद पिता ने भी दी जान

जनमंच टुडे/ हरिद्वार।
अभी बेटे की चिता ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक पिता अपने बेटे के मौत से इतना आहत हुआ कि मौत को गले लगा लिया। सोमवार को हरिद्वार जनपद के काशीपुरा बस्ती में बेटे का अंतिम संस्कार कर घर लौटे पिता ने बेटे के मौत के गम में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। एक ही दिन घर में दो लोगों की मौत से मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र की काशीपुरा बस्ती में बेटे का अंतिम संस्कार कर घर पहुँचे पिता अपने बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने भी मौत को गले लगा लिया। काशीपुरा निवासी रंजीत का 14 वर्षीय इकलौता बेटा पैरालाइसिस के चलते बीमार था। रंजीत रानीपुर मोड़ के पास एक दुकान पर काम करता था। सोमवार को इकलौते बेटे की मौत हो गई। बेटे का अंतिम संस्कार के बाद जब रंजीत घर लौटा तो वह गुमसुम था और सीधे कमरे में चला गया था। जब वह दिखाई नही दिया तो लोगों ने उसकी खोजबीन की तो वह कमरे में फांसी पर लटका मिला। बेटे की मौत के बाद पिता के आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी ने बताया कि प्रथम दृष्टया बेटे की मौत के सदमे में रंजीत ने खुदकुशी की है।