अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौत

जनमंच टुडे/ देहरादून ।
मोहकमपुर फ्लाई ओवर के पास अज्ञात वाहन ने एक युवक को बुरी तरह से कुचल दिया, युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुँची नेहरु कालोनी पुलिस घटना स्थल पर पहुँची तो एक युवक का बुरी तरह से कुचला शव सड़क पर पड़ा मिला। पुलिस ने एम्बुलेंस मंगवाकर शव को दून अस्पताल के मोर्चरी में भिजवा दिया और घटना की तफ्तीश में जुट गई। जानकारी के अनुसार गत देर रात को पुलिस को मोहकमपुर फ्लाई ओवर के पास दुर्घटना होने की सूचना दी। पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची। हादसे में युवक की मौत हो चुकी थी और शव क्षत-विक्षत था। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर शव को दून अस्पताल के मोर्चरी में भिजवाया । पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो मृतक युवक की शिनाख्त अजय शुक्ला (34) पुत्र स्वर्गीय दिनेश शुक्ला, निवासी ग्राम शुभदनी, पोस्ट ऑफिस नागजगाई, थाना गुप्तकाशी रूद्रप्रयाग के रूप में हुई। वह हाल में पीपीसीएल कॉलोनी मियांवाला थाना डोईवाला देहरादून में रहता था। पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है। मृतक के बड़े भाई को सूचना दी जा चुकी है। रात्रि का वक्त होने के कारण पंचायत नामा की कार्रवाई नहीं की जा सकी। मंगलवार सुबह पंचनामा की कारवाई कर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।