असन्तुलित होकर गंगा में गिरा पर्यटक, लापता

जनमंच टुडे/ऋषिकेश।
थाना मुनिकीरेती अंतर्गत बद्रीनाथ राजमार्ग पर मालाकुंती में सेल्फी लेते समय एक पर्यटक झूला पल से गंगा में जा गिरा। और देखते ही देखते गंगा की लहरों में ओझल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुँची बचाव दल और पुलिस ने युवक की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। युवक के साथ आए पर्यटक अचानक घटित घटना से सदमे हैं। जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के कुछ पर्यटन तीर्थनगरी घूमने आए थे। मंगलवार को वह बद्रीनाथ राजमार्ग पर स्थित मालाकुंती में मौसम व प्रकृति का आनन्द ले रहे थे। इस बीच कुछ पर्यटक गंगा के ऊपर बने झूला पर पर टहलने लगे। इसी बीच गंगा सेल्फी खिंचवाने के चक्कर में एक पर्यटक का पैर फिसल गया और वह असन्तुलित होकर झूला पुल से गंगा में गिर गया। साथ आए पर्यटक व स्थानीय लोगों ने पर्यटक के गंगा में गिरने की सूचना मुनिकीरेती पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ जवानों ने पर्यटक के तलाश में गंगा में खोजबीन अभियान चलाया लेकिन पर्यटक का कहीं पता नहीं चल पाया । गंगा में डूबने वाला युवक पंजाबी कॉलोनी बुलन्दशहर का रहने वाला था। वह अपने जीजा विनोद और दोस्त विक्की के साथ तीर्थनगरी घूमने आए थे और उनके साथ हादसा हो गया।