8वीं पास युवाओं के लिए 164 पदों पर होगी भर्ती

जनमंच टुडे/ देहरादून।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों में वाहन चालक/ प्रवर्तन चालक/ डिस्पैच राइडर के 164 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक आवेदक www.sssc.uk.gov.in जाकर 27 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं।
अभ्यर्थी सहायता के लिए टॉल फ्री नं-9520991172 या व्हाट्सएप्प नं-9520991174 या आयोग की E.Mail-chayanayog@gmail.com से भी सम्पर्क कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर रखी गई है। आवेदन पत्र को भरने से पूर्व अभ्यर्थियों को अपना ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) भरना अनिवार्य है। इसके उपरांत ही अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भर सकेगें। इन पदों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष तक है। शैक्षिक योग्यता 8वीं पास रखी गई है, साथ ही आवेदक को तीन साल से 5 साल पुराना भारी, हल्के परिवहन वाहन चलाने का लाइसेंस होना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 300 है। वहीं अन्य वर्ग के लिए 150 रुपये रखी गई है। लिखित परीक्षा 25 नम्बर की होगी। साथ ही 75 नम्बर का ड्राइविंग टेस्ट होगा।