बेलगाम डम्पर ने ली युवक की जान

जनमंच टुडे/ काशीपुर।
काशीपुर में संडे मार्केट के पास खनन से लदे बेलगाम डंपर ने युवक को कुचल दिया। युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हादसे के वाद चालक डम्पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डम्पर को कब्जे में लेकर चालक की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी निवासी मनोज (18 ) पुत्र राजू किसी काम से मार्केट गया था। इस दौरान उसे तेज गति से आ रहे डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। और हादसे के बाद चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।