समाज मेरा घर, जनता मेरा परिवार : रजनी रावत

जनमंच टुडे/देहरादून।
पूर्व दायित्वधारी, समाजसेवी मैडम रजनी रावत ने रायपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को को अपने निवास स्थान पर चाय पर आमंत्रित किया।इस दौरान लोगों ने रायपुर विस में व्यप्त समस्याओं को उनके सामने रखा। चर्चा में रायपुर के लोगों ने उनसे आगामी विस चुनाव लड़ने का आगर किया। लोगों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनका कदमकदम पर साथ  देंगे। रजनी रावत के चुनाव लड़ने की इच्छा जताने पर  रावत के समर्थकों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। वही मैडम रजनी रावत के रायपुर से चुनाव लड़ने की खबर से विपक्षियों के माथे पर अभी से चिंता की लकीरें खींचनी शुरू हो गई है।

चर्चा के दौरान मैडम रजनी रावत ने कहा कि मैं रायपुर विस क्षेत्र से आगामी विस के चुनावी दंगल में उतरना चाहती हूँ। इसके लिए मुझे रायपुर  की सम्मानित जनता का प्यार, दुलार और सहयोग के साथ ही आशीर्वादी रूपी आपका वोट चाहिये। उन्होंने कहा कि आपके सहयोग आशीर्वाद से ही रायपुर की समस्याओं का समाधान होगा।  उन्होंने कहा कि रायपुर विस क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, जनता परेशान है, लेकिन कोई भी रायपुर की जनता की सुध नहीं ले रहा है। मैडम रजनी रावत ने कहा कि रायपुर की जनता ने मुझे भरपूर प्यार दिया है, इसके लिए मैं उनकी ऋणी और कृतज्ञ हूँ। मैडम रजनी रावत ने कहा कि मैने अपने क्षेत्र के साथ ही राज्य की जनता की हर प्रकार से सेवा की है और मैं वृहद रूप से जनसेवा कर सकूं इसके लिए मुझे जनता का आशीर्वाद चाहिए।  मैडम ने कहा कि मेरे भाई बहन माता पिता मेरा परिवार सब कुछ मेरे क्षेत्र की जनता है। उन्होंने क्योंकि मैं किन्नर समाज से हूँ इसलिए जनता ही मेरा घर परिवार है।

इस मौके पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के  प्रदेश संगठन प्रभारी गीताराम जायसवाल ने कहा कि मैडम रजनी रावत लगातार 15 वर्ष से  जनता के काम रही हैं और सुख, दुख में हमेशा जनता के साथ खड़ी रहती है। वह समाज की प्रगति के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं। मैडम रजनी रावत लोकसभा चुनाव ,विधानसभा चुनाव ,ओर नगर निगम देहरादून मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं । उन्हें जनता ने  भरपूर सहयोग  व आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि रायपुर की जनता जैसा विकास चाहती है, मैडम रजनी रावत वैसा विकास करेगी।  जायसवाल ने कहा कि रायपुर विस क्षेत्र के विकास के लिए मैडम रजनी रावत को लाना जरूरी है, तभी क्षेत्र का चहुमुंखी विकास होगा और जनता की समस्याओं  का समाधान होगा।  इस मौके पर जोशना रावत गुडडी चोहदरी पवन कुमार त्रिपाठी,जसवंत सिंह, रमेश कुमार, कुलदीप नेगी,संजू,नरेन्द्र सिंह, सरस्वती देवी ,राजकुमारी समेत कई लोग और समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *