मुख्यमंत्री बोले, पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे को लेकर मन्त्रिमण्डल जल्द निर्णय लेगी

जनमंच टुडे/ देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में पुलिस कर्मियों की सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोविड काल में पुलिस ने सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे को लेकर गठित मंत्रिमंडलीय समिति की रिपोर्ट सरकार को मिल गई है। इस पर जल्द मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। बुधवार को विधानसभा में शून्य काल के दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व उप नेता करन माहरा ने पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे में कटौती का मुद्दा उठाया। इस पर जवाब देते हुए काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे कम करने का निर्णय पिछली कांग्रेस सरकार के समय में चुनाव आचार संहिता लगने के दौरान हुआ था, जबकि मौजूदा सरकार ने इस मामले को प्राथमिकता से लेते हुए मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, जल्द ही इस पर मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।