राशन कार्ड मानकों में संशोधन की मांग को लेकर सीएस को भेजा ज्ञापन

जनमंच टुडे/ सतपुली।
राशन कार्ड के सत्यापन ओर नवीनीकरण के वर्गीकरण के मानकों को लेकर कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ट जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे से मिले और उनके माध्यम से प्रमुख सचिव को ज्ञापन भेजा l ज्ञापन में राजपाल बिष्ट द्वारा भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि वर्तमान में महंगाई की स्थिति को देखते हुए राशन कार्ड के लिए जो मानक बनाए गए हैं वह उचित नहीं है। बिष्ट ने कहा कि अन्तोदय, राष्ट्रीय खादय सुरक्षा और राज्य खादय योजना में राशन कार्ड के सत्यापन ओर नवीनीकरण के लिए जो मानक निर्धारित किए गए हैं वो सही नहीं है l उन्होंने वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए मानकों में संशोधन किए जाने की मांग की है l