पौड़ी में आग से राख हुई दो दुकानें

जनमंच टुडे/ पौड़ी।
बुधवार को श्रीनगर मोटर मार्ग पर एक स्टेशनरी और होटल में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर बुधवार सुबह स्टेशनरी और होटल में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड को आग बुझाने में कड़ी मशख़्त करनी पड़ी।दुकान स्वामी अनुराग और निखिल ने बताया कि सुबह अचानक दुकानों में आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम को आग बुझाने में कड़ी मशख़्त करनी पड़ी। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्टसर्किट के चलते आग लगी है।