धारचूला के जुम्मा में बादल फटा

जनमंच टुडे/ पिथौरागढ़।
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील में कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग से लगे जुम्मा गांव में देर रात बादल फटने से सात लोगों के लापता होने की खबर है। जबकि एक महिला घायल हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान से फोन पर बात कर प्रभावितों को तत्काल हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
पिथौरागढ़ के धारचूला तहसील के अंतर्गत कैलास मां सरोवर यात्रा मार्ग पर स्थित जुम्मा गांव के जामुनी तोक में बारी बारिश के चलते बादल फट गया। इस प्राकृतिक आपदा में दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में सात लोगों के लापता होने की सूचना है। सूचना के तत्काल बाद राजस्व,एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल की ओर रवाना हो गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हैलीकॉप्टर से कराए जाने के लिए क्षेत्र में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है।