एसडीआरएफ की टीम ने निभाया मानव धर्म

जनमंच टुडे/ श्रीनगर।
श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने बुजुर्ग के दाह संस्कार करने में असमर्थता जता दी। इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन ने एसडीआरएफ के कमांडेंट नवनीत सिंह भुल्लर को दी गई। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने पीपीई किट के साथ शव का दाह संस्कार किया। जानकारी के अनुसार जनपद पौड़ी जिले के बनोलस्यूं पट्टी के ग्राम घीड़ी निवासी विमलचंद डोभाल(62) को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान सोमवार 30 अगस्त को उनकी मौत हो गई। कोरोना संक्रमित होने के कारण वृद्ध के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार करने में असमर्थता जता दी। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी एसडीआरएफ के कमांडेट नवनीत सिंह भुल्लर को दी। उन्होंने मामले को लेकर एनडीआरएफ की टीम को निर्देश दिया। कमांडेंट के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम पीपीई किट के साथ शव का अंतिम संस्कार करने के लिये हेड कांस्टेबल दीपक मेहता के नेतृत्व में टीम कोरोना से जान गंवाने वाले का शव लेकर उनके गांव पहुंची और पूरे विधि विधान के साथ वृद्ध का संस्कार किया।