रानीपोखरी पहुँचे सीएम, कहा जल्द सुचारू होगा यातायात

जनमंच टुडे/ देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानी पोखरी पुल स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक सप्ताह में अस्थायी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से भी मुलाकात की। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता हरिओम ने विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित यातायात को जल्द से जल्द सुचारू किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने थानों भोगपुर के मार्ग को जल्दी दुरुस्त कर यातायात को खोलने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुल के टूटने की जांच के निर्देश दिये गये हैं। रानीपोखरी के पुल को फिर से बनाया जाएगा। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, अपर प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, जिलाधिकारी आर राजेश कुमार, बीआरओ के कर्नल मिलन मठ, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Very nice post. I simply stumbled upon your weblog and wanted to mention that I have truly enjoyed browsing
your weblog posts. In any case I will be subscribing to your
rss feed and I’m hoping you write again soon!
Thanks sir