सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है : मुख्यमंत्री

जनमंच टुडे/ पिथौरागढ़।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत तहसील धारचूला के आपदा प्रभावित क्षेत्र ग्राम जुम्मा पहुँचकर क्षति का जायजा लिया ।उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत तहसील धारचूला के आपदा प्रभावित क्षेत्र ग्राम जुम्मा पहुंचे। इस दौरान वह प्रभावितों से मिले और उनका दुःख दर्द को सुना और प्राकृतिक आपदा पर हुए जानमाल पर दुख जताया।
मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को हर सम्भव सहायता देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने जुम्मा के जामुनी तोक में आपदा से लापता व्यक्तियों की खोजबीन हेतु चलाए जा रहे रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में प्रभावितों के साथ खड़ी है। इस दौरान मुख्यमंत्री समेत सैकड़ों लोगों ने प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने आपदा में जान गंवाने वाले के प्रत्येक परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि प्रति मृतक मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से भी परिवार को सहायता के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री पर्यटक आवास गृह धारचूला भी गए और स्थानीय लोगों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री ने धारचूला नगर के नौगांव(तरकोट),मल्ली बाजार के आपदा पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र का भू गर्भीय परीक्षण कराते हुए सुरक्षा के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बरम के गोगोई में भू कटाव को रोकने हेतु सुरक्षा दिवार का निर्माण करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी एक माह के लिए क्षेत्र में हैलीसेवा को बढ़ा दिया है। आवश्यकता पड़ने पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ से हवाई सेवा सुचारू करने के प्रयास जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में आपदा से बंद क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्रता से खोलना हमारी प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तीन मांह हेतु खाद्यान्न की आपूर्ति की जा चुकी है,जहां खाद्यान्न की कमी होगी उन क्षेत्रों में हैलीकॉप्टर से खाद्यान्न पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी कार्यों को सरलीकरण करते हुए उनका समाधान कर त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें, ताकि निचले स्तर की समस्याओं के निस्तारण हेतु लोगों को तहसील, जिला एवं राज्य स्तर तक न आना पड़े। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भू गर्भीय परीक्षण कर सुरक्षा एवं पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सरकार इस दुःख की घड़ी में आपदा प्रभावितों के साथ है। उनकी हर संभव मदद की जाएगी।