जनता के साझीदार के रूप में काम कर रही सरकार : धामी

जनमंच टुडे/ खटीमा।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खटीमा के बण्डिया क्षेत्र में जनता की समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में जनसमस्याओ का निस्तारण  किया। मुख्यमंत्री के साथ सांसद अजय टम्टा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  कहा कि मेरा खटीमा मिनी इंडिया यानि लघु भारत है, इसे कौमी एकता का गुलदस्ता कहा जा सकता है। हम यही चाहते हैं कि हम सरकार की तरह नहीं बल्कि जनता के साथ साझीदार के रूप में कार्य करे। सरकार जनता के द्वार के सिद्धान्त पर कार्य किया जा रहा है और लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। खटीमा क्षेत्र में आगामी दस दिनों में जमीनों से ज़ुड़े सारे विवाद समाप्त करने की कोशिश करेंगे। कहा कि हमने विधानसभा सत्र के दौरान सतत विकास को लेकर कई बिन्दुओं पर चर्चा की। हमारी सरकार सरलीकरण, समाधान व निस्तारण तीन बिन्दुओं पर कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यों को अपने स्तर पर जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें। प्रयास यह किया जाए कि कार्य को विधानसभा या जनपद स्तर पर ही निस्तारण कर लिया जाए।  खटीमा-पीलीभीत सड़क मार्ग के राष्ट्रीय राजमार्ग बनने को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय सङक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क का विधिवत कार्य शुरू कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही नानकमत्ता क्षेत्र में हैली सेवा शुरू की जाएगी ताकि जो श्रद्धालु नानकमत्ता साहिब आना चाहते हैं उन्हें सहुलियत हो सके। मुख्यमंत्री ने खटीमा में श्रद्धालुओं के लिए विश्राम गृह बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा पर राज्यमार्ग- 70 जिसका प्रथम चरण पास हो चुका है उस पर शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा। मेलाघाट क्षेत्र में इस छठ पूजा से पहले छठ पूजा घाट का निर्माण  किया जायेगा। जगबुड़ा पूल को लेकर नेपाल से बात की जाएगी अगर बात बनती हैं तो जल्द ही पुल का निर्माण किया जाएगा।  झनकईया, शारदा घाट का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। वन चेतना मैदान चकरपुर में स्टेडियम का निर्माण भी शीघ्र कर लिया जाएगा। खटीमा बाईपास का निर्माण भी प्रगति पर है। अल्मोड़ा लोकसभा से सांसद अजय टम्टा ने उत्तराखंड निर्माण के दिनों को याद करते हुए वर्तमान के उत्तराखंड में एक मुख्यमंत्री के रूप में युवा नेतृत्व चुनने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद दिया।  नानकमत्ता के विधायक प्रेम सिंह राणा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि 2 माह के कार्यकाल में मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड को एक अलग पहचान मिली है। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ता सतीश मौर्या के घर पर भोजन  किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *