हरियाणा सरकार के खिलाफ किसान संगठन का प्रदर्शन

जनमंच टुडे/ विकासनगर।
हरियाणा में शान्ति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हुए पुलिस की बर्बरता एवं लाठीचार्ज एक किसान की मौत के विरोध में जिला किसान संगठन (टिकैत) ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और खट्टर सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज में किसान की मौत के मामले की न्यायिक जांच की मांग की।
मंगलवार को विगत दिन हरियाणा के करनाल में किसानों के शांति पूर्ण प्रदर्शन में पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज में एक किसान के मौत से आक्रोशित किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष किसान यूनियन ( टिकैत) विपिन खन्ना के नेतृत्व में हरियाणा सरकार के इस बर्बरतापूर्ण बर्ताव के विरोध में जिला किसान संगठन (टिकैत) ने हर्बटपुर चौक पर हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया कर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का पुतला फूंका। इस दौरान मामले की न्यायिक जांच कराने के साथ ही हरियाणा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
इस दौरान जिलाअध्यक्ष पछवादून प्रविंदर् चौधरी ,जगवीर शर्मा ,अनिता वर्मा, के के गौतम, विमल तोमर, अमर विपिन पुंडीर्,अंजलि सिंह, मुकेश कुमार, बलबीर तलवार, गुलफाम अहमद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।