मुख्यमंत्री अपने वादों को पूरा करे : धीरेंद्र प्रताप

जनमंच टुडे/ देहरादून।
आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक व पूर्व दायित्वधारी धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने वादों को पूरा करे। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि खटीमा शहीद स्मारक को लेकर अभियान समिति के पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। मुख्यमंत्री को अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों से बातचीत करनी चाहिए। बातचीत से ही मसला हल होगा।
खटीमा कांड की पूर्व संध्या पर धीरेन्द्र प्रताप, आमरण अनशन पर बैठे समिति की केंद्रीय अभियान समिति के अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह बिष्ट, जानकी गोस्वामी, अनिल जोशी, सुरेश शाही, हिमांशु पांडे, वीरेंद्र बजेठा समेत तमाम राज्यआन्दोलनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और मुख्यमंत्री से आंदोलनकारियों की मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्ड को आश्वासन दिया कि एक सितंबर को आंदोलनकारियों के पक्ष में कुछ न कुछ बेहतर फैसला लेंगे। आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री आंदोलनकारियों के हक में बेहतर फैसला लेंगे