डिम्पल कपाड़िया ने किए जागेश्वर धाम के दर्शन

जनमंच टुडे/ अल्मोड़ा।
दिवंगत सुपर स्टार राजेश खन्ना की पत्नी व अपने दौर की मशहूर वॉलीवुड अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया बृहस्पतिवार को अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ जागेश्वर धाम के दर्शन करने पहुंची। उन्होंने धाम के दर्शन कर पूजा-अर्चना की ।
स्थानीय लोगों के अनुसार, 1998 में फिल्म ‘बॉर्डर’ की जागेश्वर में शूटिंग हुई थी। तब डिंपल यहां फिल्म यूनिट के साथ आई थीं। डिंपल कपाड़िया आजकल एक फ़िल्म की शूटिंग के लिए रानीखेत में हैं। अपने निजी स्टाफ के साथ डिंपल ने बाबा जागनाथ के दर्शन किए । इस दौरान उन्होंने डिंपल कपाड़िया ने स्थानीय दुकानों से कुछ धार्मिक सामग्री भी खरीदी। बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद वह रानीखेत वापस चली गई हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई।