महंगाई को बढ़ावा दे रही भाजपा सरकार : लालचन्द

जनमंच टुडे/ देहरादून।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर भाजपा सरकार का पुतला फूंका।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि बढ़ती महंगाई से जहां आम आदमी परेशान है वही प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी से युवा परेशान है। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलिरेंस का दावा करने वाली भाजपा सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। शर्मा ने कहा कि देश का किसान पिछले एक साल से सडकों पर रात गुजार रहा है, कर्ज में डूब कर आत्महत्या को मजबूर है।
लाल चंद शर्मा ने कहा केन्द्र की मोदी सरकार ने लगातार कई बार रसोई गैस सिलेण्डर के दाम बढ़ाकर साबित कर दिया है कि यह सरकार आम जनता की न होकर कुछ रसूखदारों की सरकार है। उन्होंने कहा कि पहले से ही महंगाई और कोरोना महामारी की मार झेल रही जनता पर केन्द्र सरकार लगातार महंगाई का बोझ डालकर उसे भूखे पेट सोने पर मजबूर कर रही है। शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री की अनभिज्ञता के कारण गिरती अर्थ व्यवस्था का बोझ आम आदमी पर डाला जा रहा है। केन्द्र की भाजपा सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बड़े-बड़े वादे करने वाले प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के राष्ट्रीय नेता इन वादों को चुनावी जुमला कह कर देश की गरीब जनता का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र में सत्तारूढ़ होने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार कुछ बड़े घरानों को पल्लवित-पोषित कर रही है। भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार को आम जनता के दुःख दर्द से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी और स्वयं नरेन्द्र मोदी चुनावों के समय देश की जनता से महंगाई पर नियंत्रण करते हुये आम आदमी को राहत देने का वायदा करते हैं परन्तु वह वादे से मुकर जाते हैं जिस कारण महंगाई आज आसमान छू रही है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के बाद सरकार ने पेट्रोल , डीजल और रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी करके आम जनता की कमर तोड दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की मंहगाई की मार यहीं पर नहीं रूकी है। खाने का तेल, दाल, चावल आदि वस्तुओं के दामों में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि आज आम जन भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त है । भाजपा सरकार जनता को झूठे वायदों से बर्गलना चाहती है लेकिन प्रदेश की जनता भाजपा के प्रपंच को समझ चुकी है । आज प्रदेश के हालत बद से बदतर हो चुके हैं। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने कहा कि जो सरकार गरीब को रोजी ,रोटी उपलब्ध नहीं करा सकती उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा ने हमेशा जमाखोंरों को संरक्षण देने का काम किया है। इसलिए जनता अब कांग्रेस की ओर टकटकी लगाए हुए हैं । इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार, कोमल बोहरा, संगीता गुप्ता, मुकेश सोनकर, कमलेष रमन, प्रकाश नेगी, इतात खान, इलियाज, रीता रानी, अमीर चंद, पुनित सिंह, सुजल सोनकर, जय सिंह , मुन्ना, राहुल प्रताप, आशीष सक्सेना, देवेन्द्रसिंह, सोमपाल, मीना रावत, नीरज, रौबिन, दीपक थापा, पीयूष भंडारी, प्रियांशु,, एतात खान, सचिन थापा, इलियास अंसारी, शांति रावत, प्रणिता बडोनी, सावित्रि थापा, पूनम कंडारी, सोम वाल्मिकि, अजय रावत, संजय गौतम ,कविन्दर मकान लाल बेसरियाल ,मुन्नी देवी महिला प्रदेश सचिव गौतम सोनकर, आशीष भारद्वाज, दीवान सिंह बिष्ट, विरेन्द्र पोखरियाल, हरेन्द्र चौधरी, दीपक थापा, अनुराग गुप्ता, अनिल उनियाल, मुकेश नेगी, विजय कुमार गुप्ता, रमेश कश्यप, अनिल नेगी, प्रियंका थापा, मधुसूदन सुंदरियाल, देवेन्द्र सिंह, आशीष रतूड़ी, कमलेश पंत, संदीप, सीटू, आशीष गुसांई, अर्जुन सोनकर, प्रदीप डोभाल, राजू मौर्य, भावन डोगरा, संजय थापा, शोभाराम, राहुल शर्मा, सौरभ नौटियाल, राजू प्रजापति, संजय शर्मा, राजू कन्नौजिया, राजू बहुगुणा, अमन कुमार बंटू आदि उपस्थित थे।
(