जन परिवर्तन यात्रा में तब्दील हुई परिवर्तन यात्रा : धीरेंद्र प्रताप

जनमंच टुडे/ काशीपुर।
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस की 3 सितंबर से चली परिवर्तन यात्रा को जनसमर्थन का भारी समर्थन मिल रहा है और अब यह यात्रा जन परिवर्तन यात्रा में तब्दील हो गई है।
काशीपुर में पत्रकार वार्ता में धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाई गई बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार यह तीनों ऐसे मामले हैं जिससे राज्य की जनता त्रस्त है और जनता का भाजपा से पूरी तरह से विश्वास खत्म हो गया है और राज्य की जनता मतदान के दिन परिवर्तन के लिए पूरी तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि लोग आज यह समझ रहे हैं कि पिछले चुनाव में हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस को हराना अपने आप से एक धोखा था। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में हरीश रावत ने कई ऐतिहासिक काम करने की कोशिश की, लेकिन जनता उन्हें समझ नहीं पाई। आज लोग समझ गए हैं कि गांव, देहात, खेत खलियान, मंडवा झंगोरा की बात करने वाले हरीश रावत ही उनके असली रक्षक हैं ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हरीश रावत, प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल की तिकड़ी आज भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। कहा कि जिस तरह से हर क्षेत्र में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं और पिछले 6 महीने में जिस तरह से अफसरों की बार-बार तबादले ऐसे किए जा रहे हैं मानव ताश के पत्ते फेंके जा रहे हैं, जो कि ब्यूरोक्रेसी का मनोबल गिराने वाला कदम है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण का जीओ तत्काल जारी करने की मांग की । उन्होंने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को धोखा बताया ।