पोखड़ा ब्लाक का जवान शहीद

जनमंच टुडे/ देहरादून/पौड़ी।
पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लाक के बुराँसी गांव निवासी मनदीप सिंह नेगी देश की रक्षा में शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात 11वीं गढ़वाल राइफल्स के जवान राइफलमैन मनदीप सिंह नेगी शहीद हो गए हैं। वह मूलरूप से पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लाक के अंतर्गत बुराँसी गांव के निवासी 23 वर्षीय राइफलमैन मनदीप सिंह पुत्र सतपाल सिंह नेगी मार्च 2018 को गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए थे और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र के सौंजियान पोस्ट पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि बीती शाम को डय़ूटी के दौरान वह शहीद हो गए हैं। ग्राम प्रधान मेहरबान सिंह ने बताया कि रात्रि करीब आठ बजे सेना की ओर से घटना की सूचना परिजनों को दी गई। शनिवार तक मनदीप का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने की संभावना है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने सोशल मीडिया में यह जानकारी देते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है।