बादल फटा, तेल का टैंकर अलकनन्दा में समाया

जनमंच टुडे/रुद्रप्रयाग।
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड़ के समीप गत देर रात को बादल फटने से डीजल से भरा टैंकर अलकनंदा नदी में जा गिरा और सड़क किनारे खड़े कई वाहन मलबे की चपेट में आ गए। बृहस्पतिवार देर रात को मूसलाधार बारिश के चलते सिरोबगड़ के ऊपरी हिस्से में बादल फटने से भारी मलबा बदरीनाथ राजमार्ग पर आ गया। इस दौरान हाईवे किनारे खड़ा डीजल से भरा टैंकर को सैलाब अलकनंदा में ले गया। बताया जा रहा है कि उस दौरान टैंकर में चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति बैठा था। जो कि लापता बताये जा रहे हैं। सीमेंट से भरा ट्रक पानी व मलबे के उफान में सड़क और अलकनन्दा के बीच में लटक गया, जबकि दो कार मलबे में दब गईं। सूचना पर शुक्रवार सुबह रुद्रप्रयाग पुलिस किसी तरह से मौके पर पहुंची। वहीं श्रीनगर थाने से भी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। रेस्क्यू दल ने नदी में गिरे टैंकर में सवार दो लोगों की खोजबीन शुरूकर की जा रही है।