कानून के हाथ से बच नहीं पाया चोरी का आरोपित

जनमंच टुडे/ ऋषिकेश।
मुनी की रेती थाना अंतर्गत 14 बीघा क्षेत्र में कुसुम भारती स्कूल के पास एक कैटरीन की दुकान में काम करने वाला कैंटीन का नौकर दुकान में रखा हज़ारों का सामान लेकर फरार हो गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तुरन्त कार्रवाई करते हुए नौकर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। मुनी की रेती थाना पुलिस के अनुसार अमन कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी मायाकुंड की कुसुम भारती स्कूल के पास कैटरीन की दुकान से हजारों रुपए का सामान चोरी हो गया।
घटना के बाद दुकान पर काम करने वाला नौकर जावेद पुत्र रफीक निवासी मुजफ्फरनगर नदारद हो गया। शक होने पर अमन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की। मुनी की रेती थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया। जिसकी तलाश के लिए एसओजी की टीम ने भी संयुक्त रुप से आरोपित की गिरफ्तारी को अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद जावेद को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया। जिससे चोरी हुआ सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बताया आरोपित पहले भी लूट के मामले में जब 14 साल का था तो जेल जा चुका है। जांच में बड़ौत निवासी रोहित जो जावेद का साथी है कि भी चोरी की वारदात में शामिल होने की जानकारी सामने आई है। जो अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।