बिना परमिट के सड़कों पर दौड़ रही छह बसें जब्त

जनमंच टुडे/ रुद्रपुर।
कुमाऊँ से दिल्ली के लिए बिना परमिट व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज के बिना संचालित हो रही वाहनों चालकों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। एआरटीओ (ई) बी के सिंह ने शनिवार सुबह अपने दस्ते के साथ सड़कों पर वाहनों के चेकिंग के लिए सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्हें छह बसबिना वैध परमिट और बिना टैक्स जमा किये चलती हुए मिली। परिवहन विभाग की टीम ने सभी 6 बसों को जब्त कर लिया है और उनके विरुद्ध एमवी एक्ट 192 ए का उल्लंघन करने पर चालान किया गया है।
एआरटीओ बीके सिंह ने बताया कि डग्गामार वाहनों की रोकने के लिये सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रह है। ऐसे अवैध और डग्गामार वाहनों को सड़कों पर नहीं चलने दिया जायेगा। यातायात नियमों की अनदेखी बर्दास्त नहीं की जायेगी। गौरतलब है कि नियमों को धत्ता बताकर
जिले से बडे पैमामें पर डग्गामार बसें दिल्ली के लिए आवाजाही करती है। साथ ही दिल्ली से बसोंं में बिना टैक्स चुकाए लाखों का सामान ढोया जा रहा है। हैरानी वाली बात यह है कि अवैध रुप से संचालित इन बसोंं को न तो बार्डर पर रोका जाता है और न ही पुलिस कभी इनको रोकती है। फिलहाल एआरटीओं की कार्रवाई से अवैध बस संचालकों में हडकंप मचा हुआ है।
- रुद्रपुर से वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र राठौर।