साइबर ठगी : दो प्रोफेसर के खाते से 9 लाख रुपये निकाले

जनमंच टुडे/ रुद्रपुर।

जनपद उधमसिंह नगर के अंर्तगत पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों के साथ लाखों रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। यहां साइबर ठगों द्वारा दो प्रोफेसरों के खातों से KYC के नाम पर लगभग 9 लाख रुपये निकाल लिए की गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बैंक की KYC कराने को लेकर पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर साइबर ठगी का शिकार हो गए। दोनों शिक्षकों के खाते से साइबर ठगों ने 9 लाख रुपये साफ कर दिए। दोनों ने थाना पन्तनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला छह सितंबर का है, विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग की प्रोफेसर अंजना श्रीवास्तव के पास दो नम्बरों से फोन आया और अपने आप को एसबीआई पन्तनगर शाखा का कर्मचारी बता कर KYC अपडेट करने की बात कही। इस दौरान उसके द्वारा शाखा में तैनात बैंक कर्मी का नाम लिया तो उन्हें विश्वास हो गया कि वह पन्तनगर एसबीआई से बातचीत कर रही हैं, जिसके बाद उसने मोबाइल में क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करने को कहा फिर 9 अंकों का कोड बताने को कहा गया। जैसे ही उनके द्वारा कोड  बताया गया वैसे ही उनके खाते से 2,99,498 विड्रॉल हो गए, जिस पर उन्हें ठगी होने का एहसास हुआ। दूसरा मामला 7 सितंबर का है, विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में तैनात डॉ. जय प्रकाश नारायण राय के खाते से साइबर ठगों ने QUICK SUPPORT डाउनलोड कराया जिसके बाद उनके खाते से 6 लाख, 7 हजार 999 साफ हो गए। ठगी का एहसास होने पर दोनों प्रोफेसरों ने थाना पन्तनगर पुलिस को तहरीर सौंपी है। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

  • रुद्रपुर से वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र राठौर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *