अपने ही पार्टी के पार्षद की मौत का गम भूल जश्न में डूबे विधायक

जनमंच टुडे/ रुद्रपुर।

एक कहावत है कि नेता जो दिखता है वह होता नहीं, और जो होता है वह दिखता नहीं है। रुद्रपुर के भाजपा विधायक पर यह कहावत पिछले कुछ दिनों से पूरी तरह सटीक बैठ रही है। चाहे उनका हिंदू बागी चेहरे की बात करे, या फिर मुस्लिम विरोध होने के दावे की। शनिवार को  उन्होंने मानवता, मर्यादा के परे जिस प्रकार से  आतिशबाजी, डाँस और जयकारों में शामिल हुए उससे  हर कोई हैरान है। हम यह बात क्यों कर रहे। इसे जानना जरूरी है। दरअसल शनिवार  सुबह भाजपा के लिए एक बुरी खबर आयी। रुद्रपुर में वार्ड न. 36 से भाजपा के युवा पार्षद आर्य की मौत हो गयी। पार्षद की मौत की खबर से  हर कोई गमजदा था और दुख की इस घड़ी में उनके घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। लेकिन इसके विपरीत रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ,पूर्व सांसद बलराज पासी पार्षद के यहां न जाकर  दुख की घड़ी को नजर अंदाज कर टोक्यो में मेडल जीतकर आए खिलाड़ी मनोज सरकार के स्वागत में निकाली गई रैली में हिस्सा लिया। भाजपा पार्षद के मौत के बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई जमकर डांस भी किया। रैली शहर के गल्ला मंडी से शुरु हुई तो विधायक खुली जीप में पदक विजेता के साथ चले गये, जहाँ  जगह, जगह उन्होंने अपना स्वागत कराया, जबकि हैरानी वाली बात यह थी कि पदक विजेता मनोज का शुक्रवार को ही स्वागत हो चुका था। शनिवार को पार्षद की मौत होने के कारण स्वागत रैली को आगे भी बढ़ाया जा सकता था, लेकिन सुर्खियों में रहने वाले विधायक  भाजपा पार्षद के गम को भूल गए और जमकर खुशियां मनाई। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा कोई भी  टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह बाहर है। भाजपा पार्षद की मौत से पूरी पार्टी गमजदा है।

  • रुद्रपुर से वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र राठौर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *