बेलगाम कार ने बाइक सवार दम्पति को रौंदा, मौत

जनमंच टुडे/रुद्रपुर।

दवा लेकर बाइक से लौट रहे थे दंपति 
पुलभट्टा थाना क्षेत्र में  बेलगाम तेज रफ्तार कार ने दवा खरीदकर घर लौट रहे बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। दंपति की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलभट्टा थाना क्षेत्र के बरी के समीप कार और बाइक की भिडंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार बाइक सवार दम्पत्ति को दूर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार गुरमीत सिंह(58 ) पुत्र गुरबचन सिंह निवासी आमखेड़ा थाना बहेड़ी (बरेली) अपनी पत्नी बलविंदर कौर  (55)  के साथ शनिवार दोपहर रुद्रपुर से दवा लेकर घर वापस लौट रहे थे। जैसे हीवह पुलभट्टा थाने के बरी गांव में सरस्वती शिशु सदन के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार नम्बर यूके 06 क्यू /3788 ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में गुरमीत सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर बरा चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र भट्ट मौके पर पहुच गए। उन्होंने घायल बलविंदर कौर को आपातकाल सेवा 108 से अस्पताल भेजा, लेकिन उसने भी रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *