तीन बच्चों संग नहर में कूदी महिला, एक की मौत, दो गायब

जनमंच टुडे/ विकासनगर।
देहरादून। रविवार दोपहर करीब एक बजकर 30 मिनट पर एक महिला पति से मामूली विवाद होने पर तैश में आकर अपने तीन बच्चों संग शक्ति नहर में कूद गई।आसपास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस और जल पुलिस ने मौके पर पहुँच कर तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया। आसपास मौजूद लोगों के सहयोग से पुलिस और जल पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू किया। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला व बच्ची को नहर से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो बच्चे नहर में डूब गए। बच्चों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रब्बानी पत्नी शहजाद निवासी ग्राम हसनपुर, सहसपुर का आज सुबह किसी बात पर पति से विवाद हो गया था, जिसके बाद वह तैश में आ गई और अपने तीन बच्चों को लेकर शक्ति नहर के पुल नंबर एक पर पहुँची। इसके बाद वह तीनों बच्चों संग नहर में कूद गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी और स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिये जुट गए। जलपुलिस,, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने महिला व एक बच्चे को नहर से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य बच्चों का कहीं पता नहीं चल पाया है। टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है। मृतक बच्ची की पहचान जिया(3) पुत्री शहजाद के रूप में हुई है, जबकि जैनद (13) पुत्र शहजाद जैद( 12) पुत्र शहजाद के तलाश के लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।