पुलिस के शिकंजे में किराना की दुकान के लूटेरे

जनमंच टुडे/ बाजपुर।

किराना की दुकान में घुसकर आधा दर्जन युवकों द्वारा मारपीट व गल्ले में रखी ढाई लाख की नकदी, 2 तोले सोने की चेन व एक लाइसेंसी रिवाल्वर लूट कर फरार हुए 5 बदमाशों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपित मौके से फरार हो गया। सोमवार को पुलिस क्षेत्र अधिकारी वंदना वर्मा ने  लूट कांड का खुलासा करते हुए बताया 11 सितंबर की रात्रि में अमित पाल की किराना की दुकान में घुसकर आधा दर्जन युवकों ने मारपीट करने के साथ ही लूटपाट की थी। इसके बाद चंद्रपाल पुत्र स्व बनारसी लाल निवासी जसपुर खुर्द काशीपुर आईटीआई निवासी ने दो नामजद रबजीत सिंह उर्फ मोनू व अमृतपाल सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा सहित चार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी।  जिस पर पुलिस ने तत्काल  मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों के धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई थी। 12 सितंबर को  मुखबिर की सूचना पर गडरी नदी के पुल के नीचे वाहन संख्या यूके 18 एच 9837 आई 20 कार के अंदर 4 नफर रजविंदर सिंह उर्फ गंजू पुत्र हरबंस सिंह निवासी बांसखेडी रवजीत सिंह उर्फ मोनू पुत्र गुरमुख सिंह निवासी बेरिया दौलत निर्मल सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी क्षेत्री फार्म संदीप सिंह उर्फ रिंकू पुत्र जसविंदर सिंह निवासी बांस खेड़ी के मौजूद होने की सूचना दी। जिस पर पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। आरोपितों की निशानदेही पर पुल के नीचे झाड़ियों में छुपाई लूटी गई रिवाल्वर बरामद की। आरोपितों को रुद्रपुर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें  हल्द्वानी जेल भेज दिया गया है। घटना का मुख्य आरोपित अमृतपाल सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी बेरिया दौलत केड़ाखेड़ा मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस टीम में प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी,कोतवाल संजय पांडे, एसएसआई जसविंदर सिंह, एसआई भगवान गिरी गोस्वामी, कांस्टेबल खीम सिंह, सुभाष जोशी, जरनैल सिंह एसओजी दीपक कठैत, एसओजी जनार्दन , संजीव कुमार ,किशोर कुमार, नवीन भट्ट, चालाक महिपाल सिंह आदि मौजूद थे।

रुद्रपुर से वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र राठौर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *