खेल मंत्री ने ‘सरकार’ को सौंपा 50 लाख का चेक

जनमंच टुडे/ गूलरभोज।
टोक्यो पैरा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मनोज सरकार को खेल मंत्री अरविंद पांडे ने 50 लाख रुपये का चेक दिया। इस दौरान खेल मंत्री ने स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर व राजकीय प्राथमिक विद्यालय आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी रुद्रपुर का नाम ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार के नाम पर करने की घोषणा
सोमवार को पैरा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार के सम्मान में खेल व युवा कल्याण मंत्री अरविंद पांडे के गूलरभोज स्थित कैंप कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंप कार्यालय पहुंचने पर लोगों ने मनोज सरकार का ढोल नगाड़ों व फूल माला से स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री अरविंद पांडे ने पैरा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार को उत्तराखंड सरकार की ओर से 50 लाख रुपये का चेक भेंट किया, साथ ही सरकारी नौकरी देने का वादा किया। खेल मंत्री ने स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर व राजकीय प्राथमिक विद्यालय आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी रुद्रपुर का नाम मनोज सरकार के नाम पर रखने की घोषणा की। खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि मनोज सरकार की जीत से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश गौरवान्वित है। मनोज सरकार उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खेल के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए कृत संकल्प है। इस दौरान मनोज सरकार ने उनकी इस उपलब्धि पर जनता से मिल रहे सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार खेल की तरफ काफी अच्छे कदम उठा रही है।
नरेंद्र राठौर, वरिष्ठ पत्रकार, रुद्रपुर।