20 हजार का इनामी मोस्टवांटेड माओवादी गिरफ्तार

जनमंच टुडे। अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा पुलिस औऱ एसटीएफ टीम को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 2017 से फरार चल रहे 20 हजार के इनामी माओवादी भाष्कर पाण्डे को अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया है। उसे अल्मोड़ा से पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रुप से गिरफ्तार किया है। डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे ने टीमों की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है। डीजीपी अशोक कुमार ने पांडे को गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार के इनाम औऱ मेडल देने की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार पांडेय पर 2017 के अल्मोड़ा और नैनीताल के लोक संपत्ति अधिनियम और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत था। तीन मुकदमे , इसमें फरार था। शासन के लिए 50000 का इनाम बढ़ाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया था। भास्कर पांडे हल्द्वानी में एक कोरियर जिसका नाम व राजेश बता रहा था को पेनड्राइव और कुछ लिखित मटेरियल देने जा रहा था हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास ।भास्कर पांडे इस दौरान किसान आंदोलन में भी काफी सक्रिय था। भास्कर पांडे खीम सिंह बोरा का सबसे नजदीकी साथी माना जाता है। उसे यूपी एसटीएफ ने पकड़ा था।