जरूरतमन्दों को दिया पोषण किट वितरित

जनमंच टुडे/ एकेश्वर/सतपुली/देहरादून।
विकासखण्ड एकेश्वर के ग्राम धरासू में ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर, नीरज पांथरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी ने ग्राम धरासू, मरडा, गजेरासैंण के 60 लाभार्थियों को पोषण किट वितरित की। इस अवसर पर समस्त आमजन, बच्चों और महिलाओं के पोषण के विषय मे जागरूक रहने का अनुरोध किया गया और कैम्प में जिला कार्यक्रम अधिकारी पौड़ी द्वारा विस्तार से सुनहरे 1000 दिवस व अन्य विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन रावत, एएनएम ज्योति, ग्राम प्रधान रीना देवी, क्षेत्र पंचायत नेहा चौहान, उप प्रधान तीरथ सिंह उपस्थित रहे।