जेसीबी खाई में गिरी, लोनिवि के तीन कर्मचारियों की मौत

जनमंच टुडे/ जोशीमठ।
निजमुला मोटर मार्ग पर सुबह करीब 11 बजे भौंरी धार तोक में सड़क साफ कर रही जेसीबी पुस्ता धंसने से करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में लोनिवि की एक महिला कर्मचारी और दो पुरूष कर्मचारियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बारिश के चलते निजमुला मोटर मार्ग पर कई जगह मलबा आने से अवरुद्ध हो गया था। सड़क से मलबा हटाने के लिए गुरुवार सुबह लोनिवि की जेसीबी मौके पर पहुँची। जैसे ही जेसीबी सड़क साफ करते हुए भौंरीधार तोक के पास पहुंची। सड़क साफ करते समय अचानक सड़क का पुस्ता ढह गया और जीसीबी सड़क से करीब 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।हादसे में लोक निर्माण विभाग के जेसीबी चालक आनंद सिंह (40) पुत्र रघुनाथ सिंह, निवासी-सगरज़ जेठुवा लाल (58) पुत्र असाडू लाल, निवासी-गाड़ी, चमोली और जेठुली देवी (45) पत्नी स्व. आनंद सिंह, निवासी-सैंजी, चमोली की मौके पर ही मौत हो गई। जेठुली देवी और जेठुवालाल लोनिवि में गैंग के पद पर कार्यरत थे।