चचेरे भाई को मौत के घाट उतारा

जनमंच टुडे/ चंपावत।
चंपावत जिले के चल्थी क्षेत्र के दूरस्थ गांव नौलापानी में तीन सगे भाइयों ने अपने चचेरे भाई को लाठी, डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर जंगल किनारे फेंक दिया। खोजबीन करने के बाद उसे उपचार के लिए टनकपुर, फिर खटीमा अस्पताल ले गए। डाक्टरों की सलाह पर उसे एचटीएस हल्द्वानी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार गत 14 सितंबर को नौलापानी गांव में किसी बच्चे का नामकरण संस्कार था। इसी दौरान ग्राम प्रधान गीता देवी के पति जीवन लाल (30) पुत्र गणेशराम का किसी बात को लेकर लोगों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उसके चचेरे भाई महेश, कमल व नवीन पुत्र प्रेम राम ने उसे लाठी डंडों व घूसों से पीटकर अधमरा कर घायल अवस्था में जंगल के किनारे फेंक दिया। लहूलुहान हालत में उपचार के लिए उसे संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर ले जाया गया। चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद मृतक का खटीमा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया। स्थिति खराब होने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेज दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।