टिहरी झील में समाई कार, तीन लापता

जनमंच टुडे/देहरादून।
उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़-स्यांसू पुल मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील में समा गई। कार में तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम उनकी तलाश में झील में रेस्क्यू अभियान चला रही है। समाचार लिखे जाने तक कार सवारों का पता नहीं लग पाया है। जानकारी के अनुसार विगत दिवस देर सायं को उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़-स्यांसू पुल मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील में समा गई। कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी , जब कुछ स्थानीय निवासियों ने कार की नंबर प्लेट और बोनट का एक हिस्सा सड़क पर गिरा मिला उस स्थान पर पैराफिट का एक हिस्सा टूटा हुआ था । बताया जा रहा है कि कार में टिहरी जनपद के स्यांसू गांव के प्रधान शीशपाल, सोनवीर उर्फ सोनू निवासी दरवालगांव, जनपद टिहरी गढ़वाल और शेर सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी ल्वारका, जनपद टिहरी गढ़वाल सवार थे। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि चिन्यालीसौड़ के राजस्व क्षेत्र बल्डोगी के अंतर्गत स्यांसू पुल के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुई है। चश्मदीदों के अनुसार कार में तीन व्यक्ति जा रहे हैं, जो शुक्रवार देर शाम को स्यांसू पुल से बल्डोगी की ओर आ रहे थे। शनिवार सुबह झील में गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है।