चारधाम के लिए दो दिन में 42 हज़ार ई पास जारी

जनमंच टुडे/ देहरादून।
शनिवार को शुरू हुए चारधाम यात्रा के लिए देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर 42 हजार से अधिक ई पास जारी किये जा चुके हैं । शनिवार को 2530 से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारधाम के दर्शन किया है।
यात्रा शुरू होने के बाद से ही श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम के दर्शन को श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के सफलतापूर्वक शुभारंभ पर प्रसन्नता जताई है।
पर्यटन- धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि तीर्थयात्री चारधाम यात्रा हेतु उत्साहित है।
मुख्य सचिव डा. एस. एस. संधू लगातार चारधाम यात्रा की संचालन हेतु उच्चस्तर पर निर्दैश दे रहे हैं। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के अनुसार चारधाम यात्रा के साथ उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। धर्मस्व सचिव एच. सी. सेमवाल ने कहा कि यात्रा संचालन एसओपी के तहत हो रहा है। चारधाम यात्रा हेतु उत्तराखंड से बाहर के श्रृद्धालुओं को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है और ई पास के लिए देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट www.devasthanam.uk.gov.in या http:// badrinah- Kedarnath.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक श्रद्धालु को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अथवा वैक्सीन की डबल डोज लगी होने का सर्टिफिकेट जमा करना है। उत्तराखंड के लोगों को स्मार्ट सिटी पोर्टल में पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। आज श्री बदरीनाथ धाम के लिए 1645, श्री केदारनाथ के लिए 2160, श्री गंगोत्री हेतु 788, यमनोत्री के लिए 598 ई पास जारी हुए। शनिवार और रविवार को कुल 42 हजार से अधिक ई पास जारी हुए ।