पैर फिसलकर कोसी में गिरा बालक, मौत

जनमंच टुडे/ रामनगर।
मुरादाबाद से अपने माता पिता के साथ उत्तराखंड घूमने आए एक दस वर्षीय बालक पैर फिसल कर कोसी नदी में जा गिरा,परिजनों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। पुलिस और ग्रामीणों ने बालक को नदी में तलाश किया तो उसका शव एक किमी दूर मिला। जानकारी के अनुसार मोहम्मद अली (10) पुत्र शरफुद्दीन उर्फ बबलू निवासी बुध बाजार मानपुर मुरादाबाद अपने परिजनों के साथ रामनगर घूमने आया था। रविवार को वह घूमने के लिए गर्जिया के कोसी नदी में झूला पुल के पास चले गए। इसी दौरान मोहम्मद अली का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। परिजनों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह बालक नदी के बहाव में बह गया। परिजनों ने मामले की जानकारी तुरंत गांव वालों और पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस को इस दौरान एक किलोमीटर दूर बच्चे को बरामद कर संयुक्त चिकित्साल रामनगर लाया गया जहाँ डाक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया गया है।