एसटीएफ के हत्थे चढ़ा ‘नशे का सौदागर’

जनमंच टुडे/ रुद्रपुर।
रविवार को एचटीएफ टीम ने पंतनगर सिडकुल से लाखों की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया नशे का तस्कर यूपी का बताया जा रहा है। एसटीएफ टीम के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर रविवार को पंतनगर सिडकुल में घेराबंदी का 1.60 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर के साथ दबोच लिए, पकडा गया आरोपित रनवीर गंगवार यूपी के बरेली के धोरा टांडा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। पकडी गयी स्मैक की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही। एसटीएफ टीम के मुतामिक आरोपित ऊधमसिंहनगर के साथ, नैनीताल व कुमाऊँ के अन्य जिलों में लंबे समय से मादक पदार्थ की सप्लाई कर रहा था। पूछताछ में उनसे कई लोगों के इस धंधे में शामिल होने की बात बताई।
- रुद्रपुर से वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र राठौर।