मुख्यमंत्री से मिले कांस्य पदक विजेता मनोज

जनमंच टुडे/ देहरादून/ रुद्रपुर।
आज टोक्यो पैरा ओलंपिक में काँस्य पदक विजेता मनोज सरकार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। इस दौरान सरकार ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह पैरा ओलंपिक 2024 में गोल्ड पदक जीतकर वे देवभूमि उत्तराखंड को गौरवान्वित करेंगे। इस दौरान नवीन खेल नीति पर उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा की, जिससे आने वाले समय में खिलाड़ियों को खेल सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया। शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से मनोज सरकार ने रुद्रपुर सहित समस्त उत्तराखंडवासियो को गौरवान्वित किया है ।