तस्कर से दुर्लभ प्रजाति के 33 कछुए बरामद

जनमंच टुडे/रुद्रपुर ।
तराई केंद्रीय वन विभाग की टीम ने एक तस्कर से दुर्लभ प्रजाति के 33 कछुए बरामद किए। टीम ने उन्हें उनके वासस्थल में छोड़ दिया है। तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी बाइक सीज कर दी है। प्रभागीय वन अधिकारी केंद्रीय तराई डॉक्टर अभिलाषा सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे वन्य जीव जंतु संरक्षण अभियान के तहत बीती रात को टीम ने बाइक सवार जल जीव जंतु तस्कर को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के 33 कछुए बरामद किए।
वन क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर बीके कैड़ा ने बताया कि बीती रात को सूचना मिली की एक जलजीव तस्कर दुर्लभ कछुओं के साथ उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर रहा है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रूद्रपुर रेंज अंतर्गत पुलभट्टा बेरियर के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान टीम को एक बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 33 दुर्लभ प्रजाति के कछुए मिले । पूछताछ में युवक ने अपना नाम समीर मंडल पुत्र सुबोध मंडल निवासी खेड़ा रुद्रपुर बताया। वन विभाग की टीम ने मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की।
वन विभाग ने तस्कर युवक के खिलाफ जल जीव जंतु संरक्षण की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे कछुओं समेत न्यायालय में पेश किया गया। वन विभाग ने कछुओं को गूलरभोज जलाशय में छोड़ दिया । टीम में वन दरोगा शशिबर्धन अधिकारी, आशुतोष आर्या, आदि कर्मचारी मौजूद थे।
- रुद्रपुर से वरिष्ठ पत्रकार, नरेन्द्र राठौर।