बेलगाम ट्रक ने मारी स्कूटी को टक्कर, दो युवकों की मौत

जनमंच टुडे/ हल्द्वानी।
रामपुर रोड में नैक्सा शो रूम के पास रात करीब 9 बजे बेलगाम ट्रक ने स्कूटी को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, जबकि ट्रक पलट गया। हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 9 बजे सिद्धार्थ सिटी कालोनी देवलचौड़ खाम निवासी नितिन शर्मा (28 ) पुत्र हरि प्रकाश सौरभ जोशी (26) पुत्र सुरेश चंद्र जोशी के साथ स्कूटी संख्या यूके04 एन-1246 से घर जा रहे थे। इस दौरान तेज़ बारिश हो रही थी। जैसे ही वह नेक्सा शो रूम के पास पहुंचे पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार ट्रक यूके06सीबी/3081 ने स्कूटी को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और ट्रक पलट गया। हादसे में नितिन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही गन्ना सेंटर चौकी प्रभारी दल के साथ मौके पर पहुंचे और सौरभ जोशी को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।