चमोली के हाट गांव में प्रशासन और ग्रामीण आमने – सामने

जनमंच टुडे/ गोपेश्वर।
ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच पीपलकोटी-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के निर्माण के जद में आ रहे हाट गांव के आवासीय मकानों को जिला प्रशासन और टीएचडीसी ने ग्रामीणों को बिना मुआवजा दिए ही बुधवार को जबरन तोड़ना शुरू कर दिया, जिसका ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भारी विरोध किया। पुलिस ने टकराव की स्थिति को देखते हुए चार जनप्रतिनिधियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन ने नजाकत को भांपते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। टीएचडीसी की ओर से पीपलकोटी-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना का निर्माण किया जा रहा है। परियोजना की जद में हाट गांव के 16 परिवार आ रहे हैं,लेकिन ग्रामीण अपने पैतृक गांव छोड़ने को तैयार नहीं है। बुधवार सुबह अचानक प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचा और भवनों को तोड़ना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरु कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि टीएचडीसी और प्रशासन तानाशाही पर उतर आई है और बिना मुआवजा दिए ही उनको बेदखल किया जा रहा। इसके बाद ग्रामीणों और प्रशासन की टीम आमने सामने आ गई। इस बीच मामला बढ़ता देख पुलिस ने ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र हटवाल, कृष्णचंद्, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष अमित गैरोला को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद ग्रामीण उत्तेजित हो गए। ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल ने कहा कि बिना ग्रामीणों को मुआवजा दिए मकानें तोड़ी जा रही है। ग्रामीणों को जबरन घरों से खदेड़ा जा रहा है। टीएचडीसी और प्रशासन का यह तानाशाह रवैया है।