सड़कों पर बिखरे मिले नोट

देहरादून। कोरोना वायरस के बीच देशभर में सड़कों पर नोट मिलने की खबरें आ रही हैं। लोग नोटों को उठाने के बजाए कोरोना के भय से इसकी सूचना पुलिस को दे रहे हैं। देहरादून में रविवार को नेहरू कॉलोनी के पास भी सड़क पर पांच सौ के कई नोट पड़े मिले। नोट देखकर लोगों में दहशत मच गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जा कर पैसों को वहां से उठाया।तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। रविवार सुबह करीब 11:00 बजे पीसीआर डी में नियुक्त महिला उनि. ज्योति द्वारा बताया गया कि, धर्मपुर मंडी से इनकम टैक्स के बीच में डीएम टावर के गेट के पास सड़क किनारे कुछ नोट 500 रुपये के और 100 रुपये के लावारिस पड़े हैं।
सूचना पर चौकी नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से चीता पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से जानकारी की गई और सीसीटीवी कैमरे देखे गए लेकिन, उक्त रुपयों के मालिक के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई। जिसके बाद मौके पर उक्त रुपयों की पड़े होने की स्थिति और उपस्थित लोगों द्वारा यह स्पष्ट हुआ कि उक्त रुपए संभवत किसी की जेब से गिर गए होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *