आंदोलनकारी को बिना शर्त रिहा करें : धीरेंद्र प्रताप

जनमंच टुडे।देहरादून।
धीरेंद्र प्रताप उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर संघर्षरत गिरफ्तार आंदोलनकारी प्रवीण सिंह को बिना शर्त रिहा करने की मांग की है। धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर संघर्षरत आंदोलनकारी नेता प्रवीण सिंह को बिना शर्त रिहा किया जाये । उन्होंने कहा है कि मांग को लेकर संघर्ष करते हुए उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है। उन्हें अब गोपेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उन्होंने कहा कि गांधीवादी सत्याग्रह के माध्यम से गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर संघर्ष करना कोई देशद्रोह नहीं है। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह इस मामले में तत्काल व्यक्तिगत हस्तक्षेप कर जिला प्रशासन को निर्देश दें कि प्रवीण सिंह को तत्काल बिना शर्त रिहा किया जाए और उन पर लगाए गए मुकदमों को वापस लिया जाए ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि यदि प्रवीण सिंह को जल्द रिहा न किया गया तो चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति राज्य भर में आंदोलन करने को बाध्य होंगी।
गौरतलब है प्रवीण सिंह को 14 सितंबर को गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया कर जेल भेज दिया था , जहां उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था और उन्हें गोपेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।