चारधाम यात्रा के लिए 69619 श्रद्धालुओं ने बनवाया ई पास

जनमंच टुडे/ देहरादून।
उत्तराखंड चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने के बाद यात्रा के लिए देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनने का सिलसिला लगातार जारी है। 22 सितंबर को चारधाम के लिए 402 ई -पास जारी हुए। चारधाम के लिए पूर्व में
69217 ई पास जारी हो चुके हैं। 18 से 22 सितंबर तक कुल 69619 ( उनसत्तर हजार छह सौ उन्नीस) ई पास जारी किए जा चुके हैं। उच्च न्यायालय नैनीताल ने 16 सितंबर बृहस्पतिवार को चारधाम यात्रा को लेकर हुई सुनवाई कर यात्रा शुरू करने हेतु फैसला दिया था। प्रदेश सरकार एवं देवस्थानम बोर्ड ने न्यायालय के दिशा-निर्देश के अनुसार एसओपी जारी कर 18 सितंबर से चारधाम यात्रा का शुभारंभ किया था । श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम में श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं। 22 सितंबर शाम 4 बजे तक श्री बदरीनाथ धाम में 650, श्री केदारनाथ धाम – में 405, श्री गंगोत्री धाम में 164 और श्री यमुनोत्री धाम में 319 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। 18 से 21 सितंबर तक 7597 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। वहीं श्री हेमकुंड साहिब / श्री लोकपाल तीर्थ में बुधवार शाम तक 210 श्रद्धालु पहुंचे। देवस्थानम बोर्ड 18 से 22 सितंबर 2021 तक श्री बदरीनाथ धाम के लिए 24256, श्री केदारनाथ धाम के लिए 23169, श्री गंगोत्री धाम के लिए 13755, श्री यमुनोत्री धाम के लिए 8439 श्रद्धालुओं को ई पास जारी कर चुकी है।