डॉक्टर ने पुलिसकर्मी को धमकाया
टोकने पर पुलिस को मिली देख लेने की
ऋषिकेश। कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील कर रही है। ऋषिकेश पुलिस ने मास्क न पहनने पर जब डॉक्टर को टोका, तो भड़के डॉक्टर ने पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी दी। ऋषिकेश में हरिद्वार रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एम्स के डॉक्टर को मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने टोका तो उल्टे डॉक्टर ने दारोगा से बदसलूकी की और देख लेने की धमकी दी। जब पुलिस ने डॉक्टर की कार की तलाशी ली तो पता चला कि डॉक्टर साहब बिना परमिशन ही सड़कों पर कार दौड़ा रहे थे। इसके साथ ही कार में तीन अन्य लोगों को भी बैठाए हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए डॉक्टर की कार को सीज कर दिया. जिसके बाद आरोपी डॉक्टर ने पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी दी।