अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत

जनमंच टुडे/ सतपुली।
बुधवार दोपहर को काशीपुर- बुआखाल राजमार्ग पर बीरोंखाल बाजार के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को एक वाहन मैठाघाट से बीरोंखाल की ओर जा रहा था। वाहन जैसे ही बीरोंखाल बाजार के पास पहुंचा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर काशीपुर-बुआखाल हाईवे से डुमैला तल्ला -भमरईखाल-पखोली मोटरमार्ग पर जा गिरा। लोगों ने तुरंत मौके पर पहुँचकर घायल युवक को खाई से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान चालक सुखबीर रावत(40) पुत्र बीरेंन्द्र सिंह रावत, निवासी कोलरी मल्ली के रूप में हुई।