मासूम पुत्र की हत्या कर फांसी पर झूली महिला

जनमंच टुडे/रुद्रपुर।
रुद्रपुर। पति के झगड़ों से तंग आकर एक महिला ने अपने छह वर्षीय पुत्र की हत्या करने के बाद फांसी पर झूल गई। पुलिस ने मां बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ इंटरकास्ट मैरिज की थी।
जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की गोल मढ़ैया निवासी काजल (35) ने कुछ साल पहले दर्जी का काम करने वाले मेवाराम उर्फ कमलजीत निवासी शिवनगर से लव मैरिज की थी। हालांकि उसके परिजन विवाह के खिलाफ थे, लेकिन युवक के चाचा रमेश की दबंगई के चलते परिवार वाले चुप गए। बताया जा रहा है कि मेवाराम काजल के साथ मारपीट करता था। काजल बंगाली समुदाय की गरीब लड़की थी। बताया गया कि 21 सितंबर की रात को काजल का पति से झगड़ा हुआ था, जिस पर वह अपने चचिया ससुर रमेश के घर अपने पुत्र कुलदीप (6) को लेकर चली गई थी। उस दिन वह चाची सास के साथ रही। विगत रात वह अकेले कमरे में सोई तो रात में उसने अपने बेटे की तकिया से मुंह दबाकर मार डाला और उसके बाद खुद चुन्नी को ग्रिल में बांध कर फांसी लगा ली। बृहस्पतिवार तड़के पड़ोसियों ने उसे खिड़की पर लटके देखा तो रमेश को जगाया। वह जब कमरे में गया तो कुलदीप का शव बिस्तर पर पड़ा था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई पंकज मजूमदार ने बताया कि उसका बहनोई उसे बहुत मारता पीटता था। उसने अपनी बहन की हत्या की आशंका जताई है।
- नरेंद्र राठौर, वरिष्ठ पत्रकार रुद्रपुर।