पूर्व मुख्यमंत्री रावत के बयान का किया स्वागत

जनमंच टुडे/देहरादून।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद उत्तराखंड के प्रदेश संगठन प्रभारी गीताराम जायसवाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के हरिद्वार की जनसभा में दिए गए बयान का स्वागत किया है। जायसवाल ने कहा कि पंजाब में पहली बार दलित व्यक्ति को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनाकर मिशाल कायम कर अनुसूचित जाति का (दलित) को सम्मानित किया है। जायसवाल ने कहा कि पंजाब की तर्ज़ पर उत्तराखंड में 2022 में होने वाले चुनाव में कांग्रेस के सत्ता में आते ही अनुसूचित जाति का (दलित) मुख्यमंत्री बनना चाहिये । कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस में हरवर्ग के लोगों को सम्मान दिया जाता है। गीताराम जायसवाल ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने सभी को समानता का अधिकार देकर सम्मानित करने का काम किया और पंजाब में अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है ये सब डॉ भीमराव अंबेडकर के समानता के अधिकार के वजह से हो पाया है । गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लक्सर की परिवर्तन यात्रा रैली में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि वह एक दलित को राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं और उनकी पार्टी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम करेगी और इस मकसद के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी शिद्दत से काम करेगी। उन्होंने कहा था कि ‘मैं ईश्वर से और गंगा मैया से प्रार्थना करता हूं कि अपने जीवन में उत्तराखंड में किसी दलित को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में देख सकूं ,हम इस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।